Mercury planet in hindi । बुध ग्रह में क्या जीवन संभव है।
Mercury planet in Hindi बुध ग्रह और सूर्य का काफी नजदीकी रिश्ता है मतलब की बुध ग्रह सूर्य के सबसे करीब पाया जाने वाला ग्रह है क्या सौरमंडल का सबसे पहला ग्रह है जोकि सूर्य की परिक्रमा भी सबसे पहले पूरी करता है।
What is Mercury planet called in hindi
Mercury planet हिंदी में बुध ग्रह कहा जाता है
Mercury planet information in hindi
जहां एक ओर पृथ्वी को सूर्य के चक्कर लगाने में 365 दिनों का समय लगता हैं वही दूसरी ओर Mercury planet अपनी सूर्य की परिक्रमा 88 दिनों में ही पूरी कर लेता है। पृथ्वी पर एक दिन 24 घंटे का होता है वही बुध ग्रह की बात करें तो वहां का एक दिन पृथ्वी के 59 दिनों के बराबर होता है। यदि बुध ग्रह पर जीवन संभव होता तो हमारे लिए वहां के रात दिन एक-एक महीने के होते।
Mercury सौर मंडल के 8 ग्रहों में सबसे छोटा ग्रह भी है। इसकी जमीन पथरीली है जो कि काफी गड्ढों से भरी हुई हैं बुध ग्रह पर गड्ढों का कारण उल्का पिंड हो सकते हैं
उल्का (Meteoroid) पिंड किसे कहते हैं
आसान भाषा मैं कहे तो उल्का पिंड को साधारण बोलचाल की भाषा में टूटता तारा कहा जाता है। आपने कभी न कभी टूटते तारे को देख कर wish तो मांगी ही होगी। दरअसल वह पत्थर के बड़े टुकड़े होते हैं जो किसी भी ग्रह के वायुमंडल में घुस जाते है और गुरुत्वाकर्षण बल के कारण खींच लिए जाते हैं लेकिन तेज घर्षण के कारण ज्यादातर वायुमंडल में ही जल जाते है और जो बचते हैं वोह टकरा कर गड्डे बना देते है।
चांद के मामले में हमारे सौरमंडल का विजेता बृहस्पति को पीछे छोड़ने वाला ग्रह बन गया है एक सेकंड आप बुध ग्रह की तो नहीं सोच रहे। नहीं आप गलत सोच रहे हैं वोह हैं शनि ग्रह जिसके चांदो की संख्या 82 है। तो फिर Mercury planet पर कितने चांद है तो इसका जवाब है एक भी नहीं so sad कुल मिलाकर 1 महीने की रात घोर अंधेरे में बितानी पड़ती।
Physical Information about Mercury planet in hindi
भौतिक संरचना की बात करें तो बुध के अक्ष का झुकाव सौरमंडल के अन्य किसी भी ग्रह से सबसे कम है, चुकी यह सूर्य के सबसे पास में है तो इसका तापमान 450 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है लेकिन इस ग्रह के पास वायुमंडल है ही नहीं अतः रात के समय का तापमान -170 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। Mercury planet के तापमान का अंतर पूरे सौरमंडल में सबसे ज्यादा है।
Orbital About Mercury planet in hindi
जैसा कि आपको पता ही होगा सौर मंडल के सारे ग्रह सूर्य के चक्कर लगाते हैं बुध ग्रह सभी ग्रहों में सबसे जल्दी सूर्य परिक्रमा पूरी कर लेता है। परिक्रमा करते वक्त इसकी स्पीड 1,80,000 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है। इसके परिक्रमा पथ की बात करें तो यह अंडाकार और दीर्घ वृत्ताकार है।
इसे भी पढ़ें-Clubhouse app kya hai
सूर्य की परिक्रमा करते वक्त Mercury planet in hindi सबसे करीब 45 मिलियन किलोमीटर और दूर 70 मिलियन किलोमीटर रहता है।
Composition & Structure of Mercury grah
नासा के अनुसार मरकरी प्लेनेट पर 42% आण्विक ऑक्सीजन, 29.0% सोडियम, 22.0% हाईड्रोजन, 6.0% हीलियम, 0.5% पोटैशियम, आर्गन, नाइट्रोजन, कार्बन डाईआक्साइड, वाष्प, ज़ेनान, क्रिप्टान एवं नियॉन गैस नाममात्र पाए जाते हैं।
More details- Mercury planet in hindi wikipedia
आप सोच रहे होंगे की ऑक्सीजन इतनी अधिक प्रतिशत है तो वहां रहा भी जा सकता होगा इसका जवाब है नहीं अन्य ग्रहों पर एक बार का और भी जीवन संभव हो सकता है लेकिन इस ग्रह पर जीवन संभव नहीं है क्योंकि इसका वातावरण बिल्कुल प्रतिकूल है।
Mercury planet का चुंबकीय बाल पृथ्वी के मुकाबले लगभग एक परसेंट इसके आंतरिक भाग में लोहा पाया जाता है। इसे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह भी खाते हैं कारण तो आपको पता ही होगा क्योंकि यह सूर्य के सबसे नजदीक है।
इस ग्रह पर बर्फ भी पाए जाने की संभावना है 1 सेकंड सूर्य इतने पास होने पर और सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह होने पर भी वहां बर्फ कैसे पाई जा सकती है। वैज्ञानिकों को लगता है कि बुध के craters के अंदर बर्फ है। ग्रह के उत्तरी और दक्षिणी poles ठंडे और छायादार हैं, जो उन्हें पानी की बर्फ को बनाए रखने में मदद करते हैं।
बुध की पूंछ है ,वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार, बुध में सोडियम परमाणुओं की glowing ड्रैगन टेल होती है जो कि सौ गुना ज्यादा लंबी होती है ग्रह की त्रिज्या से।
आशा करता हूं कि आप को Mercury planet के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल गई होगी और आपके सवालों के जवाब भी और आप क्या जानते हो बुध ग्रह के बारे में कमेंट करके जरूर बताइएगा।